लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े जहीर खान, IPL 2025 के लिए टीम ने दी बड़ी जिम्मेदारी
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 में अभी काफी समय बचा है। लेकिन उससे पहले ही सारी टीमों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पिछले तीन सीजन से शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद लखनऊ को ट्रॉफी उठाना नहीं नसीब हुआ है। इस बीच लखनऊ के मैनेजमेंट ने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे जहीर खान को अपनी टीम का मेंटॉर बनाया है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जहीर नजर आ रहे हैं। बता दें जहीर से पहले गौतम गंभीर इस भूमिका में थे, लेकिन उनके कोलकाता से जुड़ने के बाद ये सीट खाली थी।
बता दें जहीर ने 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था, इसके बाद 2017 में आखिरी बार खेले। जहीर खान इसके बाद अलग-अलग भूमिका रहे। जहीर 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस के साथ रहे पर अब वे लखनऊ के लिए मेंटर की भूमिका निभाएंगे।
शानदार रहा है जहीर का करियर
अगर जहीर के करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है। जहीर ने 100 आईपीएल मैचों में 102 विकेट लिए हैं। इस दौरान महज 17 रन देकर 4 विकेट लेना एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। जहीर ने भारत के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं. इसमें 17 विकेट झटके हैं। जहीर 200 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 282 विकेट झटके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 311 टेस्ट विकेट भी झटके हैं।
ये भी पढ़ें: ‘इसके लिए केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना’, कोलकाता मामले पर CM ममता बनर्जी का बड़ा बयान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप