IPL 2022 Auction 2022 Live Update: ईशान किशन 15.25 करोड़ में बिके, बचा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

IPL 2022 की नीलामी में ईशान किशन के लिए जबरदस्त रेस देखने को मिली. ईशान किशन की बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई थी. उनके लिए मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने बोलियां लगाईं. अंत में मुंबई इंडियंस ने ही ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इसी के साथ युवराज सिंह का रिकॉर्ड बच गया है, जो कि 16 करोड़ के साथ सबसे महंगे भारतीय थे जिन्हें ऑक्शन में खरीदा गया था.
पीली जर्सी में दिखेंगे अंबाती रायडू
वहीं, अंबति रायडू के लिए विकेटकीपर सेक्शन में बोली लगी, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में अंबति को खरीद लिया है, वह पहले भी इसी टीम के साथ थे. जिसमें कई बार असाधारण खेल रायडू ने दिखाया है.