IPhone Eye Tracking Feature: अब Iphone को कर सकते हैं आखों से कंट्रोल

IPhone Eye Tracking Feature
Share

IPhone Eye Tracking Feature: क्या आपने अपने IPhone के IOS को Update कर लिया है. अगर नही तो कर लिजिए क्योकि Update करने के बाद आपको मिलेगा एक ऐसा फीचर जिस की मदद से आप अपने आईफ़ोन को आखों से कंट्रोल कर सकते है. आइए जानते है ये फीचर  कैसे काम करता है.

Eye Tracking Feature सेटअप

सबसे पहले ध्यान रखें कि आपका फेस आईडी कै कैमरा लेंस क्लीन हो. आप जहां पर बैठकर सेटअप कर रहे हैं उस कमरे में लाइटिंग अच्छी होनी चाहिए. इससे कैमरा आपकी आंखों के मूवमेंट को सही से ट्रैक कर सकेगा.

इस फीचर को एक्टिव करने लिए अपने IPhone या IPad की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद Accessibility सेक्शन में जाएं. अगर आप चाहें तो सर्चबार में डायरेक्ट Eye Tracking लिख कर भी सर्च कर सकते हैं.

Accessibility  सेक्शन में जाएंगे तो आपको फिजिकल एंड मोटर सेक्शन में आई ट्रैकिंग फीचर शो हगा, इस पर क्लिक करें और इनेबल कर दें.

अब स्क्रीन पर आ रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें, आपकी स्क्रीन पर एक कलरफुल डॉट शो होगा ये डॉट जैसे-जैसे मूव करेगा आपको अपनी आखों को भी उसी डायरेक्शन में मूव करना होगा.

इसके बाद आप आई ट्रैकिंग फीचर को यूज कर सकेंगे.

ये भी पढे़ं- Infinix Zero 40 5G को खास फीचर्स के साथ किया लॉन्च, जानिए कीमत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *