Bihar: किसी के बेटा-बेटी की शादी न किसी का श्राद्ध, जो न्योता आएगा तभी जाएं- कौशलेंद्र, सांसद

Invitation of Shree Ram Mandir
Invitation of Shree Ram Mandir: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से राम भक्तों में उत्साह है। वहीं इस धार्मिक आयोजन को लेकर सियासत भी जोरों पर है। बीजेपी और विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में जेडीयू नेता और सांसद कौशलेंद्र कुमार का भी विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि किसी के बेटा-बेटी की शादी है या किसी के पिताजी का श्राद्ध है जो न्योता आएगा तभी जाएंगे। वे निमंत्रण नहीं देंगे फिर भी जाएंगे।
Invitation of Shree Ram Mandir: ‘सीताजी के बिना नहीं होगा बेड़ा पार’
इस दौरान कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि केवल श्रीराम से काम नहीं चलेगा। बिना सीताजी के 2024 में बेड़ा पार नहीं होने वाला है। ज्ञात हो कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। इसे लेकर न्योता दिया जा रहा है। कई दिग्गज नेताओं और नामी गिरामी हस्तियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा जा चुका है।
‘अयोध्या सबका है’
कौशलेंद्र बोले, हम लक्ष्मण किला के बराबर ठहरते हैं। जो न्योता दे रहा है तो वो बेवकूफ है। अयोध्या सबका है। यदि किसी की सोच है कि वे अयोध्या पर कब्जा कर लेंगे तो ऐसा नहीं हो पाएगा। भगवान श्रीराम की पूजा केवल 22 को संपन्न नहीं होगी। वह तो अनवरत चलेगी। 22 तारीख को अयोध्या सपत्नीक आएं। श्रीराम औ सीता जी का आर्शीवाद लें। अगर बिना ‘सीता’ के चले गए तो कल्याण नहीं होने वाला। जो सीताजी का अपमान करेंगे 2024 में वह नहीं आने वाले।
‘जो मूर्ख है वो मूर्खों वाली बात करेगा’
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि जो मूर्ख है वह मूर्खों वाली ही बात करेगा। वह स्वयं मूर्ख हैं। निमंत्रण पत्र एक सम्मान वाली बात होती है। हमारे यहां छोटे-छोटे काम में भी निमंत्रण पत्र भेजा जाता है। केवल मरनी-करनी में ही निमंत्रण पत्र नहीं भेजा जाता। जो ट्रस्टी हैं उनके द्वारा यह सम्मान पत्र या यू कहें निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। जो बोल रहे हैं वे अपनी मूर्खता अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: हमें घोटालेबाजों से गठबंधन करने की जरूरत नहीं- सम्राट चौधरी
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar