स्मॉल-कैप फंड्स में निवेश करने से हो सकता बड़ा लाभ, एक साल में 38% से से ज्यादा का रिटर्न

अगर आप निवेश के दौरान जोखिम लेकर अधिक रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं, तो स्मॉल-कैप फंड्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। कई स्मॉल-कैप फंड्स हैं जिन्होंने एक साल में 38% से अधिक रिटर्न प्रदान किया है। हालांकि विशेषज्ञ यह सुनिश्चित करते हैं कि जिन व्यक्तियों को उच्च जोखिम बर्दास्त करने की क्षमता हो, वे ही इसमें निवेश करें।
स्मॉल-कैप फंड क्या होते हैं?
स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड छोटी कंपनियों में निवेश करते हैं। यानी, ऐसी कंपनियां जिनके शेयरों की मार्केट कैप काफी कम होती है। इन्हें हम स्मॉल-कैप कंपनियां कहते हैं। हालांकि, इनकी पहचान शेयर बाजार में बेहतर ग्रोथ की संभावनाओं का आकलन करने के बाद होती है।
शेयर बाजार की शीर्ष 250 कंपनियों को छोड़कर बाकी कंपनियों में स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड निवेश करते हैं। इन फंड्स का 65% निवेश छोटी कंपनियों में होता है, बाकी 35% को मैनेजर मिड या लार्ज कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं।
बता दें छोटे कैप स्टॉक जोखिमपूर्ण होते हैं क्योंकि उनमें कम कारोबार होता है। उदाहरण के लिए, एक कंपनी के पास एक अनूठी सेवा / उत्पाद हो सकता है, लेकिन इसके लिए पर्याप्त वित्त नहीं हो सकता है। तो, कभी-कभी धन की कमी एक बिजनेस को विफल कर देती है। लार्ज कैप शेयरों की तुलना में छोटे कैप स्टॉक ज्यादा अस्थिर होते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार इसमें SIP के जरिए निवेश करना ज्यादा सही रहता है।
ये भी पढ़ें- जश्न-ए-आज़ादी के उल्लास में डूबी देवभूमि उत्तराखंड, धूम धाम में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस