Advertisement

US illegal Indians Migration: बिना दस्तावेजों के अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीयों की संख्या 5 गुना बढ़ी, रिपोर्ट में खुलासा

US illegal Indians Migration

US illegal Indians Migration: बिना दस्तावेजों के अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीयों की संख्या 5 गुना बढ़ी, रिपोर्ट में खुलासा

Share
Advertisement

US illegal Indians Migration: अमेरिका में अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के बीच गैरकानूनी रूप से बॉर्डर क्रॉस कर घुसने के आरोप में रिकॉर्ड 96,917 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है। US Customs and Border Protection  विभाग के ताजा आंकड़ों से यह खबर सामने आई है। बता दें कि अवैध रूप से अमेरिकी सीमा पार करते हुए पकड़े गए भारतीयों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में 5 गुना बढ़ गई है।

Advertisement

गिरफ्तार लोगों में 730 नाबालिग शामिल

आंकड़ों के अनुसार, 2019-20 में 19,883 भारतीय पकड़े गए, 2020-21 में 30,662 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 2021-22 में यह संख्या 63,927 थी। पिछले साल अक्टूबर 2022 से इस साल सितंबर तक गिरफ्तार 96,917 भारतीयों में से 30,010 को कनाडाई बॉर्डर पर और 41,770 को मेक्सिको के साथ लगते बॉर्डर पर पकड़ा गया। फाइनेंशियल ईयर 2023 में 84,000 भारतीय वयस्क गैरकानूनी रूप से अमेरिका में आए। बता दें कि गिरफ्तार लोगों में 730 नाबालिग भी शामिल हैं।

अपने देश में डर महसूस होता है- भारतीय

इस बीच, सीनेटर जेम्स लैंकफोर्ड ने गुरुवार (2 नवंबर) को सीनेट में कहा कि ये लोग मेक्सिको तक पहुंचने के लिए फ्रांस जैसे देशों से करीब चार बार फ्लाइट की मदद लेते हैं और फिर गिरोहों की मदद से बॉर्डर तक पहुंचने के लिए, बस में सवार होते हैं. बस का इंतजाम गिरोह ही करते हैं.

लैंकफोर्ड ने कहा कि इस साल अभी तक हमें भारत से आए 45,000 लोग मिले हैं जो हमारी साउथ बॉर्डर पार कर घुसे हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपने देश में डर महसूस होता है.

अमेरिका में 2.8 बिलियन डॉलर का योगदान


अमेरिकी थिंक टैंक की 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में बिना दस्तावेज वाले भारतीय अप्रवासी, जिनकी संख्या आधे मिलियन से अधिक है। ये सारे 15.5 बिलियन डॉलर की खर्च करने की शक्ति रखते हैं और संघीय, राज्य और स्थानीय टैक्स कलेक्शन में 2.8 बिलियन डॉलर का योगदान करते हैं।

ये भी पढ़ें: हमने गाजा सिटी को पूरी तरह घेर लिया है- Israel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *