Advertisement

रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के लिए जगह तैयार- बेलारूस

Belarus Foreign Ministry

Belarus Foreign Ministry

Share
Advertisement

बेलारूस ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता के लिए जगह तैयार है। यूक्रेन पर मॉस्को के हमले को पांच दिन बीत चुके हैं। गौरतलब है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलंस्की रविवार को रूस से बातचीत के लिए बेलारूस में तैयार हो गए थे।

Advertisement

यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पर वार्ता के लिए जगह तैयार की गई है। यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल यहां बातचीत के लिए तैयार है।

रिपोर्ट के अनुसार, बेलारूस के तानाशाह अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको रूसी आक्रमण में शामिल होने के लिए सेना भेजने को तैयार हैं। इसके बावजूद भी पहले मनाही के बाद यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए तैयार हो गया।

वार्ता के लिए तैयार है जगह, आने वाले हैं प्रतिनिधिमंडल

बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर यूक्रेन और रूस के झंडों के साथ सजी हुई मेज की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “रूस और यूक्रेन की वार्ता के लिए बेलारूस में जगह तैयार है। प्रतिनिधिमंडल आने वाले हैं।”

बेलारूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ऐनातोली ग्लैज़ ने कहा, “मीटिंग पॉइंट पर प्रतिनिधिमंडलों के पहुंचते ही वार्ता शुरू हो जाएगी।”

बातचीत से नहीं है कोई उम्मीद- जेलेंस्की

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें इस वार्ता से कोई नतीजा निकलने की उम्मीद नहीं है।

उन्होंने कहा, “हमेशा की तरह, मुझे वाक़ई इस बैठक के परिणामों को लेकर उम्मीद नहीं है, लेकिन उन्हें कोशिश करने देते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें