रूस ने दिया भारतीयों को तोहफा, अब मिलेगी ई-वीजा की सुविधा

भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए एक खुशी की ख़बर है। दरअसल, रूस द्वारा ये घोषणा की गई है कि अब भारतीय पासपोर्ट धारकों को अगस्त के महीने से ई-वीजा की सुविधा प्रदान की जाएगी। अमूमन ये सुविधा रूस उन देशों को देता है, जिनके रूस के साथ बहुत अच्छे संबंध होते हैं।
रूस अब भारत को ई-वीजा की सुविधा प्रदान करेगा, भारत के साथ-साथ रूस कई अन्य देशों जैसे चीन, ब्राजील, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका आदि 52 देशों को ई-वीजा की सुविधा दे रहा है।
जैसे ही किसी देश के नागरिकों को ई-वीजा की सुविधा उपलब्ध हो जाती है, तब से वीजा का आवेदन और स्वीकृति ऑनलाइन ही ली जा सकती है। ई-वीजा का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जा सकता है। ई-वीजा को पर्यटन, गेस्ट और बिज़नेस ट्रिप आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस घोषणा से वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। साथ ही इस कदम से दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए ये सुविधा 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है। आपको इस बता दें इस घोषणा से भारत और रूस के रिश्तों में मजबूती आएगी और हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भी भारत के रैंक में सुधार की संभावनाएं बढ़ जाएगी।