Advertisement

रूस का मकसद पहले राजधानी कीव फिर पूरे यूक्रेन पर कब्जा- रिपोर्ट

ukraine

Ukrainian State Emergency Service/Handout via REUT

Share
Advertisement

यूक्रेन (Ukriane) में काउंटर इंटेलिजेंस के एक स्रोत ने यूक्रेनस्का प्रावदा वेबसाइट को जानकारी दी है कि रूस (Russia) की योजना राजधानी कीव और पूरे देश पर कब्जा करने की है।

Advertisement

इस स्रोत ने रूस की योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

लेकिन वेबसाइट ने स्रोत के हवाले से बताया है कि रूस की ये योजना है——-

रूस का मकसद राजधानी कीव के प्रमुख हवाई अड्डे और एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल पर क़ब्ज़ा करना, सीमा पर हमला करते हुए यूक्रेनी सैनिकों का ध्यान भटकाना और 10000 सैनिकों को राजधानी में उतारने का है।

कीव में बिजली और संचार के साधनों को नाकाम करना ताकि वहां अफरा-तफरी फैल जाए।

यूक्रेन के सैनिक इधर उधर न जा पाए, इसके के लिए शरणार्थियों को पलायन के लिए उकसाना।

सरकारी इमारतों, कैबिनेट और संसद पर क़ब्ज़ा करना और देश के नेतृत्व को रूस की शर्त पर समझौते पर दस्तख़त के लिए मजबूर करना।

रूस समर्थक नेताओं को लाना और यूक्रेन को पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी की तरह दो हिस्सों में तोड़ना।

लेकिन इस बात की भी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें