Advertisement

Russia-Ukraine War के बाद पहली बार होगी पीएम मोदी-जेलेंस्की की मुलाकात

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिरोशिमा में हैं। वो G-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वहां पहुंचे हैं। मीटिंग में तो सभी नेताओं से बात होगी लेकिन उससे इतर भी द्विपक्षीय मीटिंग होने वाली है। पीएम आज यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर में पीएम और जेलेंस्की की मुलाकात होगी। इसके अलावा आज जापान, साउथ कोरिया, फ्रांस और वियतनाम के नेताओं के साथ भी पीएम मीटिंग करेंगे।

Advertisement

आज सुबह पीएम ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम और जेलेंस्की की आज दोपहर मुलाकात तय मानी जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो पिछले साल यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद दोनों नेताओं की पहली बार मीटिंग होगी। इससे पहले यूक्रेन की फर्स्ट डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर झापरोव भारत आईं थीं। उन्होंने भारत से मानवीय मदद की गुहार भी लगाई थी. भारत ने उनको हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था।

ये भी पढ़ें: PM Modi आज 17वीं वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें टाइमिंग स्पीड और रुट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *