Advertisement

Palestine Prime Minister: फिलिस्तीन में PM समेत पूरे मंत्रिमंडल ने दिया इस्तीफा, ये बताई वजह

Palestine Prime Minister resinged from his post with his cabinet
Share
Advertisement

Palestine Prime Minister: फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद सातायेह के साथ-साथ पूरी सरकार ने इस्तीफा दे दिया है। ये जानकारी कतर के मीडिया हाउस ‘अल जजीरा’ ने दी है। ‘अल जजीरा’ के मुताबिक प्रधानमंत्री मोहम्मद सातायेह ने इस्तीफे के पीछे जो कारण दिया है वो ये है कि ‘गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी भूख से तड़प रहे हैं। वहां लगातार इजराइली हमले हो रहे हैं। वेस्ट बैंक और यरुशलम में भी हिंसा बढ़ रही है। इसे देखते हुए मैंने इस्तीफा राष्ट्रपति महमूद अब्बास को सौंप दिया है।’

Advertisement

Palestine Prime Minister: अमेरिका कर रहा दबाव बनाने की कोशिश 

ख़बरों के मुताबिक मोहम्मद सातायेह ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब अमेरिका प्रेसिडेंट अब्बास पर फिलिस्तीन में नया पॉलिटिकल स्ट्रक्चर बनाने का दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि इजरायल-हमास जंग खत्म होने के बाद फिर से फिलिस्तीन राज्य की स्थापना होगी। लेकिन इस राज्य पर किसका शासन होगा, अमेरिका इसको लेकर इजरायल और फिलिस्तीनी अथॉरिटी से बात कर रहा है। अमेरिका का कहना है कि यहां शासन के लिए नया पॉलिटिकल स्ट्रक्चर बनाया जाना चाहिए। 

राष्ट्रपति करेंगे इस्तीफा कबूल?

फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद सातायेह ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति महमूद अब्बास को सौं है। अब राष्ट्रपति को तय करना होगा कि क्या वह इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं। दरअसल, फिलिस्तीन में अथॉरिटी के राष्ट्रपति को ही राज्य का प्रमुख माना जात है। फिलीस्तीन में राष्ट्रपति ही प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है, जो सरकार बनाने के लिए जिम्मेदार होता है। PM की नियुक्ति राष्ट्रपति के मन मुताबिक होती है। इसके लिए संसद के अप्रूवल की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें- Pankaj Udhas Demise: गज़ल गायक पद्मश्री पंकज उधास के निधन पर दिल्ली के CM केजरीवाल ने जताया शोक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें