पाकिस्तान की हालत बिगड़ी, आराजकता और आतंक में हुई बढ़ोतरी

पाकिस्तान में लगातार राजनीतिक अस्थिरता की वजह से अराजकता और भीषण गरीबी का नजारा देखने को मिल रहा है। जानकारी तो ये भी मिल रही है कि इस्लामिक रिपब्लिक लगातार कश्मीर को लेकर अराजकता फैलाने में लगे हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान की आर्थिक हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है।
आंकड़ों की बात करें तो 53 प्रतिशत आतंकवाद बढ़ने से मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है। तेहरीख ए तालीबान पाकिस्तान की उपसाखा ने 28 नबंवर को आखिरी बार सीज फायर करते हुए आतंक फैलाने का प्रयास किया था।अगर बात करें सुरक्षा बलों की मौत की ये 55 प्रतिशत ज्यादा बढ़ा है। खबरों के हिसाब से बलूचिस्तान में आतंक का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।