Advertisement

Pakistan: इस्लामाबाद पहुंचे बलोच प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई

Pakistan News

PC: ANI

Share
Advertisement

Pakistan News: बलूचिस्तान प्रांत में पुरुषों को जबरन उठाने का आरोप लगाते हुए कई प्रदर्शनकारियों ने राजधानी इस्लामाबाद में गुरुवार को प्रदर्शन किया है. मानवाधिकार कार्यकर्ता महरंग बलोच के नेतृत्व में भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हो रहा यह मार्च जैसे ही राजधानी इस्लामाबाद पहुंचा, पुलिस ने कम से कम 200 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया.

Advertisement

इस्लामबाद पुलिस ने लोगों को तितर​बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें बरसाई.

महरंग बलोच ने अपने एक्स एकाउंट पर आज तड़के करीब दो बजे लिखा, ”इस्लामाबाद पुलिस की ओर से हमला किया जा रहा है. हमारे कई युवा साथी गिरफ्तार किए गए हैं और कई आंसू गैस के गोलों और हिंसा से घायल हुए हैं.”

Pakistan News: हमारे साथ जानवरों से जैसा हो रहा है बर्ताव

महरंग बलोच के अनुसार, ”इस समय हमारे साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा है. क्या दुनिया इस बर्बरता के ख़िलाफ़ हमारे लिए आवाज़ उठाएगी?”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कई महिलाओं और पुरुषों के साथ मुझे इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ़्तार किया है, लेकिन फ़ासीवादी सरकार याद रखे, हम तुम्हें हराएंगे.”

बलूच लोगों के आंदोलन की तात्कालिक वजह बलूचिस्तान प्रांत में पुलिस हिरासत में एक शख़्स की मौत होना रही है.

ये भी पढ़ें: लेबनान सीमा पर गोलीबारी के बाद हिज़बुल्लाह ने इजरायल पर किए रॉकेट हमले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *