Advertisement

North Korea: उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइलें, बड़े हथियारों से लैस क्रूज मिसाइलों का किया परीक्षण

Share

North Korea

Advertisement

उत्तर कोरिया  ने एक और बड़े हथियारों से लैस क्रूज मिसाइल का परीक्षण करके दक्षिण कोरिया से जापान और अमेरिका तक खलबली मचा दी है। तानाशाह किम जोंग अपने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दे चुके हैं। लिहाजा उत्तर कोरिया की सेना लगातार बड़े हथियारों का परीक्षण कर रही है। इस बार जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया है, वह परमाणु हथियारों से लैस है। उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने नए प्रकार की विमान रोधी मिसाइल के साथ ही ऐसी क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है जो नए ‘‘बड़े’’ हथियारों से लैस है।

Advertisement

North Korea हवा में उड़ते हुए देखा गया मिसाइल

शनिवार को उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया में यह रिपोर्ट आई है, एक दिन पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने पश्चिमी तट पर समुद्र में कई क्रूज मिसाइलों की परीक्षा की है। यह देश 2024 में चौथी बार ऐसे हथियारों का परीक्षण करेगा। उत्तर कोरिया के परीक्षण चित्रों में कम ऊंचाई पर उड़ने वाली क्रूज मिसाइल ने समुद्र तट पर एक लक्ष्य को भेदा और फिर जमीन से एक मिसाइल को हवा में उड़ते हुए देखा गया। उत्तर कोरिया क्रूज मिसाइलों के बड़े हथियारों से लैस होने की घोषणा करके इस बात पर जोर देने की कोशिश कर सकता है।

कई मिसाइलों के परीक्षण की आशंका

उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने यह नहीं बताया कि कितनी मिसाइलों का परीक्षण किया गया और न ही उनके प्रदर्शन का विवरण दिया। आशंका है कि एक साथ कई मिसाइलों का परीक्षण किया गया है। एजेंसी ने बताया कि ये परीक्षण सैन्य विकास के लिए ‘‘सामान्य गतिविधियां’’ हैं और इससे पड़ोसी देशों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है। विश्लेषकों का कहना है कि विमान रोधी मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में उत्तर कोरिया को रूस के साथ बढ़ते सैन्य सहयोग से लाभ मिल सकता है।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/sports/ind-vs-eng-bumrah-became-the-indian-bowler-to-complete-150-wickets-in-the-fewest-balls-in-test-cricket/

Hindi Khabar APP: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *