Advertisement

पाकिस्तान में चर्चों और ईसाई घरों को भीड़ ने बनाया निशाना, अमेरिका हुआ नाराज

पाकिस्तान में चर्चों और ईसाई घरों को भीड़ ने बनाया निशाना, अमेरिका हुआ नाराज

पाकिस्तान में चर्चों और ईसाई घरों को भीड़ ने बनाया निशाना, अमेरिका हुआ नाराज

Share
Advertisement

पाकिस्तान के शहर फैसलाबाद के बाहरी इलाके में स्‍थ‍ित ईसाई बहुल क्षेत्र पर हमला करने और चर्चों को आग के हवाले करने के मामले पर संयुक्त राज्य अमेरिका ने गहरी चिंता जताई है। अमेर‍का ने इस मामले पर चिंता जताते हुए यह भी कहा है कि इस्‍लाम के अपमान की अफवाहों के बाद चर्चों और ईसाई घरों को भीड़ ने निशाना बनाया है। अमेर‍िका ने पाक‍िस्‍तान प्रशासन से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और शांति स्थापित कराने का आग्रह भी किया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि सैंकड़ों मुस्लिम लोगों ने बुधवार को पूर्वी औद्योगिक शहर फैसलाबाद के बाहरी इलाके में ईसाई बहुल इलाके पर हमला कर दिया और चर्चों में आग लगा दी थी।

बता दें कि पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय राजनेता इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने और हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने के बाद पाकिस्तान में अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गई है। इमरान खान ने अमेरिका पर उन्हें हटाने के लिए काम करने का गंभीर आरोप भी लगाया था. इन सभी आरोपों व दावों का वाशिंगटन ने पूरी दृढ़ता से खंडन भी किया है, जिसमें कहा गया कि इसमें नीतिगत असहमति थी।

ये भी पढ़ें: रूस में बड़ा हादसा, 3 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत, 66 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें