भारतीय उच्‍चायोग के सामने बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में खालिस्‍तानी, पूरे ब्रिटेन से उपद्रवी पहुंच रहे लंदन

Share

लंदन: रविवार को भारतीय उच्‍चायोग पर जो कुछ हुआ, वह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब फिर से खालिस्‍तानी उसे दोहराने की साजिश में लगे हुए हैं। पूरे ब्रिटेन से हजारों खालिस्‍तानी लंदन पहुंच रहे हैं। भारत के पंजाब राज्‍य में अमृतपाल की गिरफ्तारी पर मचे बवाल के खिलाफ प्रदर्शन का मन बना चुके ये खालिस्‍तानी 22 मार्च को फिर से भारतीय उच्‍चायोग के बाहर इकट्ठा होंगे। पंजाब राज्‍य में इंटरनेट पर लगे बैन और अमृतपाल के साथियों के खिलाफ एक्‍शन से ये खालिस्‍तानी बौखला गए हैं। बताया जा रहा है कि स्मेथविक और विलेनहॉल से कई कोच रवाना होंगे जिनमें स्‍थानीय नागरिक सवार होंगे।

अमृतपाल की गिरफ्तारी से नाराज

ब्रिटेन में कई सिख संगठनों ने अमृतपाल की गिरफ्तारी पर चिंता जताई है। इन संगठनों का दावा है कि उन्‍होंने अमृतपाल की गिरफ्तारी के वीडियोज देखे हैं। इन संगठनों का दावा है कि अमृतपाल को फेक एनकाउंटर में ढेर किया जा सकता है। अमृतपाल, वारिस दे पंजाब का नेता है और खालिस्‍तान आंदोलन से जुड़ा है। इस संगठन को दीप सिंह सिद्धू ने शुरू किया था जिसकी 2022 में मौत हो गई थी। सिख फेडरेशन यूके के जस सिंह की मानें तो दुनिया भर के सिख अमृतपाल की गिरफ्तारी से चिंतित हैं।

22 मार्च को आयोजित होगा प्रदर्शन

जस सिंह का कहना है कि भारतीय अथॉरिटीज की तरफ से जो कुछ किया गया है, उसके खिलाफ यूके सिख ऑर्गनाइजेशन और युवा संगठनों की तरफ से 22 मार्च को भारतीय उच्‍चायोग के सामने दोपहर एक बजे से तीन बजे तक एक प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

भारत ने लगाया भेदभाव का आरोप

भारतीय उच्‍चायोग पर 19 मार्च को हुई घटना के खिलाफ भारत सरकार ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भारत ने यूके पर सुरक्षा में भेदभाव का आरोप लगाया है। खालिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कई खालिस्‍तानी उच्‍चायोग में दाखिल हुए और उन्‍होंने तिरंग को उतार दिया। जिस समय यह घटना हुई उस समय भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त अलेक्जेंडर डब्ल्यू एलिस यात्रा पर थे। ऐसे में उनकी डिप्टी क्रिस्टीना स्कॉट को रात के 10:30 बजे भारतीय विदेश मंत्रालय में तलब किया गया। स्कॉट के बुलाए जाने से पहले एलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया कि लंदन में इंडिया हाउस में ‘अपमानजनक कृत्य’ पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

ये भी पढ़े: लंदन के बाद, खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *