अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, कई दूतावासों ने तालिबान सरकार से तोडें संबंध

नई दिल्ली: अफगानस्तिान में चल रही हलचल को ध्यान में रखते हुए अन्य कई देशों में अफगानस्तिान के दूतावासों के भविष्य के बारे में अनिश्चितता बनी हुई है। बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद इसके कई दूतावासों ने तालिबान सरकार से संबंध तोड़ लिया है।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक पूर्व अधिकारी के हवाले से वहां की समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है कि अफगानिस्तान के कुछ दूतावास स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे हैं और उनके राजस्व के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
साथ ही, अधिकारी ने बताया कि विदेश मंत्रालय के अस्सी प्रतिशत कर्मचारी अफगानिस्तान छोडकर जा चुके हैं। अन्य देशों के दूतावासों के साथ संबंध बनाए रखना विदेश मंत्रालय के राजनीतिक विभागों की जिम्मेदारी है, लेकिन वर्तमान में इन विभागों में बहुत कम अधिकारी हैं।
वहीं, अफगान समाचार एजेंसी ने यह भी बताया है कि इस समय, अफगानिस्तान में अधिकांश दूतावासों ने काबुल प्रशासन और जिन देशों में ये दूतावास स्थित हैं, उनसे संपर्क तोड दिया है।