कमला हैरिस की दक्षिण कोरिया की यात्रा में आई बाधा, उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया ने फिर एक बार तानाशाही अंदाज दिखाते हुए पड़ोसी मुल्क को दहलाने का प्रयास किया है। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरिया के आधिकारिक सूत्रों की जानकारी के हिसाब से उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है।
यह दावा ऐसे वक्त किया गया है, जब अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कल यानी गुरुवार को दक्षिण कोरिया आने वाली हैं। इससे कहीं न कहीं अमेरिका विरोधी सोंच के भी संकेत मिलते हैं। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि ‘मिसाइल का प्रक्षेपण बुधवार को किया गया। इस बारे में हमें पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही बाद में इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई’।
इससे पहले इसी हफ्ते में उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल दागी थी। हैरिस को दक्षिण कोरिया की अपनी यात्रा के दौरान प्रतिद्वंद्वी कोरिया को अलग करने वाले विसैन्यीकृत क्षेत्र का दौरा करना है। बताया जा रहा है ये बदले की आग है अमेरिका और दक्षिण कोरियाई नौसेना के जहाजों के कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर अभ्यास करने के बीच उत्तर कोरिया ने यह बैलिस्टिक मिसाइल दागने की गंदी हरकत की है, उस देश के लिए ये बात कोई नई नहीं है।