Advertisement

International news: आर्थिक संकट की दौर से गुजर रहा ब्रिटेन, सब्ज़ी ख़रीदने में लगाई पाबंदी, पढ़ें पूरी खबर

Share
Advertisement

International news: एक समय में दुनिया पर राज करने वाला सशक्त देश ब्रिटेन वर्तमान में आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। चरमराती हुई अर्थव्यवस्था के कारण ब्रिटेन में लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। केवल दो टमाटर-दो खीरे खरीद सकते हैं यहां के लोग, ब्रिटेन में लोगों को जीवन यापन करने में कई तरह के संकट का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

अब ब्रिटेन को सब्जियों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल अब ब्रिटेन में फलों और सब्जियों पर राशनिंग शुरू कर दी गई है। यानी उपभोक्ता कुछ सब्जियों और फलों को बाजार में एक सीमा के अंतर्गत खरीद सकते हैं। इसे यूके में दो सबसे बड़े सुपरमार्केट मॅारिसन और एस्डा ने लागू किया है। इसके तहत अब ब्रिटेन में टमाटर, आलू, खीरा, ब्रोकली इत्यादि पर खरीद पर सीमा निर्धारित कर दी गई है यानी अब ब्रिटेन में इन सब्जियों को केवल दो या तीन की मात्रा में ही खरीदने की अनुमति है।

ब्रिटेन में क्यों आया सब्जियों पर संकट

अब आपको बताते हैं कि आखिर ब्रिटेन में सब्जियों पर संकट क्यों आया है। दरअसल, ब्रिटेन के साथ-साथ यूरोप के ज्यादातर देशों में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इतनी ठंड में सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हो जाता है। ऐसे में अगर सर्दियां लंबी हो जाएं तो और मुश्किल बढ़ जाती है। आपको बताते चलें कि ब्रिटेन में स्पेन और मोरक्को से सब्जियों का आयात किया जाता है लेकिन की कुदरत की ऐसी मार कि इस साल मोरक्को में भी कड़ाके की ठंड पड़ी है इसलिए टमाटर की फसल खराब हो गई है। दूसरी सब्जियों की खेती पर भी बुरा असर पड़ा है। सब्जियों का उत्पादन कम होने की वजह से सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है। इससे न सिर्फ मोरक्को में सब्जी संकट आया है बल्कि ब्रिटेन भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसा ही हाल स्पेन में भी देखने को मिल रहा है। कुल मिलाकर हालात ऐसे हैं कि ब्रिटेन कड़ाके की ठंड की वजह से सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है। ठंड के कारण न तो मोरक्को से सब्जी मिल पा रही है और न ही स्पेन उसकी मदद कर पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *