Russia-Ukraine मामले पर इंटरनेशनल कोर्ट करेगा 7 और 8 मार्च को सुनवाई, यूक्रेन ने किया था आग्रह

अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस
Share

रूस और यूक्रेन मामले पर अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस 7 और 8 मार्च 2022 को सार्वजनिक सुनवाई करेगा। इस बारे में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि सुनवाई यूक्रेन द्वारा प्रस्तुत अनुरोध को समर्पित होगी।

कोर्ट ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख न्यायिक अंग, नरसंहार के अपराध की रोकथाम और सजा पर कन्वेंशन के तहत नरसंहार के आरोपों से संबंधित मामले में सोमवार 7 मार्च और मंगलवार 8 मार्च को सार्वजनिक सुनवाई करेगा।

बता दें कि रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण को 6 दिन हो चुके हैं। रूसी टैंक और बख्तरबंद वाहनों का कई किलोमीटर लंबा काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव के करीब पहुंच रहा है। बताया जा रहा है कि यह 64 से 65 किलोमीटर लंबा काफिला है।

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, रूसी टैंक द्वारा खारकीव के सटे ओख्तिरका में एक सैन्य हवाई अड्डा पर हमला किया गया जिसमें 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए। इस जंग में अब यूक्रेन में हालात बदतर होते जा रहे हैं।

यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक, रूसी सेना ने हमले के 6वें दिन कीव में एक टीवी टॉवर को निशाना बनाया और उसे ध्वस्त कर दिया। इसके बाद यूक्रेन में टीवी प्रसारण लगभग बंद हो चुका है। टीवी टॉवर पर हमले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है और पांच अन्य घायल भी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *