Advertisement

म्यांमार में बैठे लोग कैसे चीन को लगा रहे हैं लाखों का चूना ?

Myanmar Frauds To China
Share
Advertisement

Myanmar Frauds To China: आजकल साइबर फ्रॉड काफी चरम पर है. अक्सर सुनने में आता है कि चीन में बैठे लोग देश के लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं लेकिन एक मामला सामने आया है जिसमें चीन को भी चूना लगाने वाला देश मिल गया है. इतना ही नहीं उस देश की सरकार ने संदिग्धों को पकड़कर चीन के हवाले तक कर दिया है.

Advertisement

म्यांमार की सैन्य सरकार (Myanmar Army) ने चीनी नागरिकों के साथ फ्रॉड के मामले में 31,000 संदिग्धों को चीन के हवाले किया है.

इन सभी के खिलाफ फोन और इंटरनेट के जरिए चीनी लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप हैं.

पिछले कुछ हफ़्तों में चीनी सरकार ने म्यामांर की सीमा (Myanmar Border) के नज़दीक रहने वाले आपराधिक गिरोहों के ख़िलाफ़ अपने अभियान को तेज किया है. ये आपराधिक गिरोह चीन से लगती म्यांमार सीमा के पास सक्रिय हैं. और वहीं से चीनी नागरिकों को निशाना बनाते हैं.

लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों को चीन के हवाले किए जाने की एक वजह म्यांमार की सेना और नस्लीय गुटों के बीच हिंसा को बताया जा रहा है. चीन ने कहा है कि इनमें से 63 लोग आपराधिक गिरोहों में शीर्ष नेता हैं.

हालांकि, संयुक्त राष्ट्र कहता है कि ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोगों को कई बार जानबूझकर ये काम करने के लिए मजबूर किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *