Advertisement

‘अपने देश जाओ, इंडियन’, ऑस्ट्रेलिया में सिख के साथ शर्मनाक नस्ली हमला, कार पर फेंका कुत्ते का मल

Share
Advertisement

Sikh Restaurant Owner Faces Racial Attack In Australia: ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों व भारतीय मूल के लोगों को कई बार नस्ली हमलों का निशाना बनाया गया है। इन कुछ महिनों में ऐसी खबरें कुछ ज्यादा ही सुनने को मिली हैं। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में तस्मानिया के होबार्ट में एक रेस्तरां चलाने वाले जरनैल सिंह को पिछले कुछ महीनों से लगातार परेशान किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार जरनैल सिंह के साथ नस्लीय भेदभाव की घटना पिछले 2-3 महीनों से यह लगातार हो रहा है। साथ ही उनको बार-बार ‘स्वदेश लौटने’ के लिए कहा गया है और उनकी कार पर कुत्ते का मल तक फेंका गया है। सिंह ने कहा कि मामले की शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है

Advertisement

‘ये घटना मानसिक तनाव है ’

मीडिया एजेंसियों को दिए इंटरव्यू  में जनरैल सिंह ने बताया कि मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ और पिछले 2-3 महिनों से यह लगातार हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब बात अपकी घर का आती है और विशेष रूप से आपका नाम लेकर निशाना बनाए तो यह एक मानसिक तनाव हो जाता है कुछ तो किया जाना चाहिए।

‘आप भारत वापस जा सकते हैं’

ऑस्ट्रेलिया में रह रहे जनरैल सिंह का आरोप है कि उनके घर के बाहर नस्लवादी टिप्पणियों से भरा पत्र भेजा गया। जिसे उन्होंने अनदेखा कर दिया। लगभग एक महीने बाद उन्हें एक और पत्र मिला। इसमें पहले से भी अधिक आक्रामक भाषा लिखी थी। इसमें गालियों के साथ “आप भारत वापस जा सकते हैं” जैसी आपत्तिजनक बातें लिखी गईं। सिंह ने कहा कि मामले की शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है।    

ये भी पढ़ें :https://hindikhabar.com/politics/big-lapse-in-modis-security-woman-came-forward-in-the-convoy-told-the-story-to-the-police/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *