Advertisement

मुस्लिम छात्राओं के अबाया पहनने पर फ्रांस कोर्ट ने रोक से किया इनकार, सभी शिकायतें खारिज

Share
Advertisement

फ्रांस की उच्चतम न्यायिक अदालत ने गुरुवार (7 सितंबर) को स्कूलों में मुस्लिम महिलाओं की पहने जाने वाले पारंपरिक ड्रेस अबाया (Abaya) (बुर्का) पर सरकारी बैन का फैसला सुनाया है कि अबाया पहनना एक धार्मिक प्रतीति के रूप में देखा जा रहा है और इसलिए इस पर सरकारी प्रतिबंध बरकरार रहेगा. इस परिधान को बैन करने का निर्णय फ्रांसीसी कानून के आधार पर लिया गया था, जो स्कूलों में किसी भी धर्मिक प्रतीति से जुड़े हुए वस्त्र के पहनने की अनुमति नहीं देता है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि इस बैन से व्यक्तिगत जीवन, धर्म की स्वतंत्रता, शिक्षा का अधिकार, बच्चों की भलाई और भेदभाव के सिद्धांतों को गंभीर या स्पष्ट रूप से नुकसान नहीं पहुंचता है।

Advertisement

सरकार के साथ से सबसे पहले फ्रांस की काउंसिल ऑफ द मुस्लिम फेथ (CFCM) ने इस बैन के खिलाफ चेतावनी दी थी क्योंकि वह भेदभाव की आशंका दिखा रहा है। यह बैन अबाया के स्पष्ट परिभाषा की कमी के कारण अस्पष्टता और कानूनी अनिश्चितता पैदा कर सकता है।

फ्रांस के शिक्षा मंत्रालय ने इस बैन को समर्थन दिया है और उनका मानना है कि अबाया पहनने वाले व्यक्ति का मुस्लिम धर्म से संबंध है  इसलिए यह फ्रांस की धर्मनिरपेक्ष संस्कृति के खिलाफ है। इस बैन के बावजूद, कुछ स्कूलों ने अबाया पहनने वाली छात्राओं को घर भेज दिया है, जबकि अधिकांश लोग बैन का पालन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- चीन ने जारी किया नया मैप, खड़ा हो गया बड़ा विवाद, जापान ने जताई आपत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें