Earthquake: भूकंप से पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत, कई इमारत हुई जमीदोज़

अफगानिस्तान पाकिस्तान समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार (21 मार्च) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारत में आए भूकंप से किसी भी जानमाल के खतरे की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन इस भूकंप से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान में आए भूकंप की वजह से 9 लोगों की जान चली गई जबकि सैंकड़ो लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई।
पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत
इस तेज भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश रहा लेकिन पाकिस्तान तक में भारी नुकसान हुआ है। पाक में भूकंप से कई इमारतें जमीदोज़ हो गई और 2 महिलाओं समेत 9 लोगों की जान चली गई। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 160 लोग जख्मी भी हुए हैं। घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने बताया कि भूकंप के समय, रावलपिंडी के एक बाजार में भगदड़ की सूचना मिली। खबर में कहा गया है कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के कम से कम पांच सदस्य घायल हो गए। पाकिस्तान में प्रशासन अलर्ट पर है। पाक के भूकंप प्रभावित इलाकों में पुलिस लोगों की सहायता कर रही है।
NCR में भी लगे तेज झटके
दिल्ली NCR समेत पूरे उत्तर भारत में बीती रात मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान के कई क्षेत्रों में मंगलवार (21 मार्च) को रात करीब सवा दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप से धरती कई सेकेंड तक लगातार कांपती रही। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही।
दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके लगने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया। सीएम केजरीवाल ने लिखा पूरे दिल्ली NCR में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। आशा करता हूँ कि आप सभी सुरक्षित होंगे।
भारत के अलावा भूकंप के झटके अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी महसूस किए गए।
ये भी पढ़ें: Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली से लेकर अफगानिस्तान तक हिली धरती, कई सेकेंड तक लगे झटके