Advertisement

Drone Attack: लाल सागर में जहाज पर ड्रोन से हमला, लगा था भारत का झंडा

Share
Advertisement

Drone Attack: ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों  ने एक बार फिर रविवार को लाल सागर में तेज ले जा रहे जहाज को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि इस जहाज पर झंडा लगा था। जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया। जिसके बाद इस क्षेत्र में मौजूद एक युद्धपोत (battleship) को खतरे का सिग्नल दिया गया।

Advertisement

अमेरिकी सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गैबॉन का यह तेल टैंकर ड्रोन के निशाने पर आ गया। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया गया है कि अमेरिकी सैनिकों को एक साथ दो जहाजों की ओर से हमले से घिरे होने की सूचना मिली। इनमें एक नॉर्वे के झंडे वाला केमिकल टैंकर एमवी ब्लामानेन था। हूतियों का ड्रोन इसे निशाना बनाने से चूक गया। हालांकि, भारत के झंडे वाला एमवी साईबाबा ड्रोन हमले की जद में आ गया।

ये भी पढ़ें:Rajasthan News: राजस्थान सरकार का एक्शन मोड, SDM को हड़काया, कहा- नई-नई नौकरी है, बिगाड़ दूंगा, Video Viral

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *