Advertisement

गधे लगाएंगे पाकिस्तान की डूबती नइया को पार, चीन फिर बना पड़ोसी मुल्क का हमदर्द

Share
Advertisement

पाकिस्तान इस समय चारों खाने चित होते दिख रहा है, एक तरफ राजनीतिक हालत बहुत खराब  हैं दूसरी तरफ महंगाई अपने चरम पर है। खबरें तो ये भी आ रहीं हैं कि पाकिस्तान का विदेशी भंडार बिल्कुल खाली  हो गया है।

Advertisement

पाकिस्तान में गधों की तादाद अच्छी खासी है, गधा ही अब पाकिस्तान को उसके दर्द भरे समय से उभारेगा। बता दें चीन ने पाकिस्तानी गधों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब चीन पाकिस्तान से गधों को आयात करेगा।

चीन के अधिकारियों ने कहीं बड़ी बातें

पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि ‘अगर सरकार चीन के इस अनुरोध को मान लेती है तो इससे कई फायदे होंगे। सरकार को विदेशी मुद्रा मिलेगी वहीं गांवों में रहने वाले लोगों के आर्थिक हालात सुधरेंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगर आयात लंबे समय तक चलता है तो हमें गधों की नस्ल सुधारने का भी मौका मिलेगा’

बताया तो ये भी जा जा रहा है कि चीन न सिर्फ गधों के मांस के उपयोग करता है बल्कि उसकी खाल से ट्रेडिशनल दवा भी बनाकर अपने व्यापार को नई उड़ान देने  का काम करती है। साथ ही कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में भी उसका उपयोग करता है। कुत्तों का मांस चीन में पहले से ही खाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *