Advertisement

अफ़ग़ानिस्तान के कंधार में शिया मस्जिद में धमाका, एक हफ्ते में दूसरा विस्फोट

Share
Advertisement

कंधार: अफ़ग़ानिस्तान की मस्जिद में एक बार फिर विस्फोट की ख़बर आई है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान के शहर कंधार में एक शिया मस्जिद में हुए विस्फोट में 16 लोगों को मौत हो गई है और कम से कम 32 लोग घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक विस्फोट शहर की इमाम बारगाह मस्जिद में हुआ है.

फ़िलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन ये विस्फोट पिछले शुक्रवार को अफ़ग़ानिस्तान के ही उत्तरी शहर कुंदूज़ में हुए शिया मस्जिद पर धमाके के ठीक एक हफ़्ते बाद हुआ है.

कुंदूज़ हमले की ज़िम्मेदारी तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने ली थी.

बीबीसी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस्लामिक स्टेट-खुरासान गुट इस हमले की ज़िम्मेदारी ले सकता है.

इससे पहले कंधार शहर के एक अस्पताल के डॉक्टर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को जानकारी दी है कि हमले में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 13 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक चश्मदीद के एएफ़पी को बताये गए बयान के अनुसार उसने तीन धमाकों की आवाज़ सुनी, पहला धमाका मस्जिद के मुख्य द्वार पर, दूसरा मस्जिद के दक्षिण की और और तीसरा वुज़ू करने वाली जगह पर सुना गया.

प्रवक्ता क़ारी सैय्यद ख़ोस्ती का ट्वीट

a

तालिबान सरकार में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता क़ारी सैय्यद ख़ोस्ती ने ट्वीट कर कहा, “हमें ये जानकर बेहद दुख हुआ है कि कंधार में शिया बिरादरी की मस्जिद पर हुए धमाके में कई लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, “इस्लामिक अमीरात की स्पेशल फ़ोर्स धमाके की तफ़्तीश और तहक़ीक़ात करने, साथ ही उसे अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए इलाक़े में पहुंच गई हैं.”

चश्मदीदों के अनुसार धमाके के बाद लगभग 15 एंबुलेंस मस्जिद परिसर में दाखिल होते देखी गई हैं.

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा की जा रही है जिनमें मस्जिद के अंदर का दिल दहला देने वाला मंजर देखा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें