Advertisement

अमेरिका में आज से 5G की शुरुआत, एयर इंडिया ने रद्द की अपनी उड़ानें

एयर इंडिया उड़ान
Share
Advertisement

बुधवार को भारत से एयर इंडिया की उड़ानें अमेरिका नहीं जाएगी। इस बात की जानकारी एयर इंडिया ने खुद ट्वीट करके दी। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अमेरिका में 5जी मोबाइल टेक्नोलॉजी के पब्लिक इस्तेमाल की शुरूआत आज से होने जा रही है।

Advertisement

एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि बुधवार को उसकी दिल्ली-न्यूयॉर्क, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को, दिल्ली-शिकागो, मुंबई-न्यू जर्सी की उड़ानें संचालित नहीं होंगी। इसके अलावा एयरलाइन ने दिल्ली से वॉशिंगटन जाने वाली उड़ान को भी रीशेड्यूल करने की बात कही।

एयर इंडिया ने यह फैसला इसलिए लिया है कि क्योंकि 5G नेटवर्क से विमानों के कम्युनिकेशन सिस्टम को काम करने में बड़ी परेशानी हो सकती है। कई दूसरी एयरलाइंस का भी कहना है कि एयरपोर्ट के आसपास 5G टेक्नोलॉजी की वजह से खतरनाक परेशानियां हो सकती हैं। इसे देखते हुए 5G टेक्नोलॉजी को रनवे से दो मील की दूरी पर ही रखा जाए।

कुछ एयरलाइंस के सीईओ ने इस संबंध में अमेरिकन ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि एविएशन इक्विपमेंट में जरूरी अपग्रेड या बदलाव के बिना अगर 5G को अमल में लाया गया तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। उनका कहना है कि 5जी टेक्नोलॉजी की वजह से प्लेन की ऊंचाई को मापने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *