यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 130 बसें तैयार- रूस

रूस की समाचार एजेंसी तास के अनुसार, यूक्रेन के खारकीव (KharKiv) और सुमी (Sumy) से भारतीयों और अन्य विदेशी नागरिकों (Indian Citizen Evacuation) को निकालने के लिए 130 बसें तैयार की गई हैं। यहां से लोगं को रूस के बेलग्राद इलाके ले जाया जाएगा। रूस के नेशनल डिफेंस कंट्रोल सेंटर के प्रमुख करनल जनरल मिखाइल मिज़िंत्सेव ने इस संदर्भ में जानकारी दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय और अन्य विदेशी नागरिकों Indian Citizen Evacuation को बचाने के लिए रूस की 130 बसें खारकीव और सुमी जाने के लिए बेलग्राद में दो चैकप्वाइंट्स पर खड़ी हैं।’’
मिखाइल मिज़िंत्सेव के अनुसार, चैकप्वाइंट्स पर ठहरने और आराम के लिए अस्थाई इंतजाम किए गए हैं। शरणार्थियों (Indian Citizen Evacuation) के लिए खाने और दवाइयों का इंतजाम भी किया गया है। साथ ही मोबइल क्लीनीक का इंतजाम भी किया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि ‘‘इसके बाद लोगों को बेलग्राद शहर में भेजा जाएगा ताकि वहाँ से वो अपने देश लौट सकें. रूस के सैन्य विमान भी इसमें मदद करेंगे।’
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए दो बार फोन पर चर्चा हो चुकी है। रूस ने खारकीव में फंसे भारतीयों को तीन विशेष सुरक्षित जगह पहुंचने की सलाह दी थी।
वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर भारतीय नागरिकों को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया था, हालांकि यूक्रेन ने इस आरोप से इनकार किया था।