UP News: दारोगा ने Pizza रेस्टोरेंट के संचालक और कपल से की मारपीट

दारोगा ने Pizza रेस्टोरेंट के संचालक और कपल से की मारपीट

दारोगा ने Pizza रेस्टोरेंट के संचालक और कपल से की मारपीट

Share

UP News: 

Uttar Pradesh के हापुड़ जिले में एक थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो सामने आया है। मोदी नगर रोड पर एक पिज्जा रेस्तरां में एक दारोगा ने रेस्तरां के मालिक को मारपीट करने के साथ-साथ खाने में बैठे कपल को भी पीट दिया। रेस्टोरेंट के सीसीटीवी में घटना का वीडियो कैद हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दारोगा ने रेस्तरां के संचालक को गाली-गलौज करते हुए एक के बाद एक थप्पड़ लगाए हैं।

बताया जा रहा है कि हापुड़ की केशव नगर चौकी पर तैनात दारोगा नफीस अहमद मोदी नगर रोड स्थित पिज्जा के रेस्टोरेंट में कपल के आने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे l उन्हें रेस्टोरेंट में पिज्जा खाने के लिए आने वाले कपल से इतनी खुंदक हो गई कि उन्होंने रेस्टोरेंट के संचालक की तो थप्पड़ों की बरसात कर पिटाई की ही, साथ ही पिज्जा खा रहे युवकों से भी मारपीट की l दारोगा नफीस अहमद की मारपीट करने का यह वीडियो गुरुवार 18 जनवरी का ही नहीं है, बल्कि इससे पहले भी उन्होंने 11 जनवरी को यहां रेस्टोरेंट में आकर रेस्टोरेंट संचालक और वहां बैठे युवाओं की अपने थप्पड़ों से पिटाई की थी l

एसपी ने किया दरोगा को निलंबित

इस मामले में सोशल मीडिया में सीसीटीवी फुटेज की वीडियो वायरल होते ही ऐसी हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने सोशल मीडिया सेल के माध्यम से वीडियो और कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि “सोशल मीडिया पर एक उप0नि0 द्वारा रेस्टोरेंट संचालक के साथ अभद्रता करने का एक वीडियो वायरल हुआ जिस पर संज्ञान लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से नसीम अहमद (चौकी इंचार्ज केशव नगर) को निलंबित किया गया है l श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कर्मचारीगण/अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि ऐसा कोई कृत्य न करें जो विधि के प्रतिकूल हो. विधि के प्रतिकूल कृत्य/तथ्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगीl

यह भी पढ़ें- http://एक्ट्रेस Vidya Balan ने हाथ जोड़कर मांगी फैंस से मदद


Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *