भारत की समुद्री ताकत में इजाफा, जल्द आएगा नया स्टेल्थ मिसाइल फ्रिगेट INS तुशील

INS Tushil :

INS Tushil : भारत की समुद्री ताकत में इजाफा, जल्द आएगा नया स्टेल्थ मिसाइल फ्रिगेट INS तुशील

Share

INS Tushil : समुद्र में भारत की सैन्य शक्ति को और मजबूत करने के लिए एक नया फ्रिगेट, आईएनएस तुशील, जल्द ही देश के पश्चिमी तट पर पहुंचने वाला है। यह नवीनतम स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट रूस के कलिनिनग्राद से 17 दिसंबर 2024 को भारत के लिए रवाना हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक, आईएनएस तुशील फरवरी 2025 के मध्य में भारत पहुंचेगा।

पश्चिमी बेड़े का हिस्सा बनेगा INS तुशील

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 9 दिसंबर 2024 को इस युद्धपोत को भारतीय नौसेना में शामिल किया था। आईएनएस तुशील, जो रूस में निर्मित है, अब मुंबई स्थित पश्चिमी बेड़े का हिस्सा बनेगा। समुद्र में इसका पहला मिशन पश्चिमी अफ्रीकी तट से गिनी की खाड़ी तक समुद्री डकैती रोधी गश्त होगा।

INS तुशील की खासियत

आईएनएस तुशील परियोजना 1135.6 का एक उन्नत क्रिवाक III श्रेणी का फ्रिगेट है, जो पहले से भारतीय नौसेना में सेवा में छह अन्य जहाजों से जुड़ा हुआ है। इस जहाज में लगभग 26% स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है, जो पिछले टेग-श्रेणी के फ्रिगेट से दोगुना है। इसे बनाने में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, ब्रह्मोस एयरोस्पेस (भारत-रूस का संयुक्त उद्यम) और नोवा इंटीग्रेटेड सिस्टम्स (टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की सहायक कंपनी) जैसी 33 फर्मों का योगदान है।

आईएनएस तुशील के उन्नत हथियार

आईएनएस तुशील को चार आयामों (वायु, सतह, पानी के नीचे और विद्युत चुंबकीय) में नौसैनिक युद्ध के पूरे स्पेक्ट्रम में संचालन के लिए डिजाइन किया गया है। इस युद्धपोत में कई उन्नत हथियारों का समावेश है, जिनमें शामिल हैं:

  • ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
  • उन्नत रेंज वाली सतह से हवा में मार करने वाली श्टिल मिसाइल
  • उन्नत मध्यम दूरी की वायु और सतह रोधी बंदूकें
  • ऑप्टिकली नियंत्रित निकट दूरी की तीव्र फायर गन प्रणाली
  • टारपीडो, रॉकेट और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध तथा संचार सूट

इस नए युद्धपोत के साथ भारतीय नौसेना की समुद्र में शक्ति और भी बढ़ने वाली है, जिससे भारतीय जलक्षेत्र की सुरक्षा और समुंदर में ताकतवर मौजूदगी सुनिश्चित होगी।

यह भी पढ़ें : भारत के रुपये पर असर, कुवैती दीनार की तुलना में भारतीय रुपया बेहद कमजोर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप