घरेलू हिंसा पीड़ितों को मिल सकेगी मदद, ‘सांझ राहत प्रोजेक्ट’ की शुरुआत : DGP, पंजाब

Initiative for domestic violence victim
Share

Initiative for domestic violence victim : पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने गुरुवार को घरेलू हिंसा के पीड़ितों की पहचान करने और सहायता के लिए ‘सांझ राहत प्रोजेक्ट’ की शुरुआत की। इस परियोजना का उद्देश्य घरेलू हिंसा के पीड़ितों को आवश्यक मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और कानूनी सहायता प्रदान करना और उन्हें हिंसा मुक्त जीवन जीने के लिए सक्षम बनाना है। यह परियोजना पीड़ितों को उनके जीवन से संबंधित निर्णय लेने के लिए आवश्यक संसाधन और सेवाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

एक एनजीओ से की गई साझेदारी

यह परियोजना पंजाब पुलिस के कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन (सीएडी) और ‘नई शुरुआत’, जो कि महिलाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित एक इंदौर स्थित एनजीओ है, के बीच एक साझेदारी है। इसके प्रमुख भागीदारों में स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग, राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण शामिल हैं।

पूरे राज्य में किया जाएगा विस्तारित

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, पंजाब के सचिव कुमार राहुल ने इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। स्पेशल डीजीपी, कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन गुरप्रीत कौर दियो ने मेहमानों का स्वागत किया और इस पहल के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब पुलिस ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट से इस परियोजना की शुरुआत करते हुए बताया कि प्रारंभिक तौर पर इस परियोजना को सिविल अस्पताल, एसएएस नगर में पायलट प्रोग्राम के रूप में शुरू किया गया है और फिर इसे पूरे राज्य में विस्तारित किया जाएगा।

हिंसा पीड़ितों को बनाया जाएगा सशक्त

उन्होंने कहा कि ‘सांझ राहत’ पहल महिलाओं को हिंसा रहित जीवन के लिए सही और विवेकपूर्ण निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाएगी। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल, मोहाली में घरेलू हिंसा के पीड़ितों की पहचान और सहायता के लिए दो समर्पित काउंसलर तैनात किए गए हैं, जिससे हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए सहायता सेवाओं में मौजूदा कमी को पूरा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए पंजाब पुलिस ने 25 अप्रैल 2024 को ‘नई शुरुआत’ से समझौता किया था।

जागरूकता प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित

विशेष डीजीपी गुरप्रीत कौर दियो ने आगे बताया कि यह परियोजना घरेलू हिंसा के पीड़ितों को बेहतर समन्वय के साथ सहायता प्रदान करने और आवश्यक सहायता के लिए संस्थानों और व्यक्तियों का एक नेटवर्क बनाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस अधिकारियों और स्टेशन हाउस अधिकारियों (एसएचओ) के लिए जागरूकता प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं।

जरूरत पड़ने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई

आज SAS नगर की महिला पुलिस और जिले के 10 SHO के लिए एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण प्रोग्राम करवाया गया.  कल शुक्रवार को रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब जिले के महिला पुलिस अधिकारियों और एस.एच.ओज के लिए तकनीकी सेशन करवाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल एस. ए. एस. नगर में सांझ राहत रिसोर्स सेंटर के तालमेल के साथ काम किया जाएगा जिससे ज़रूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

यह रहे मौजूद

‘नई शुरुआत’ की ट्रस्टी अमुल्या निधी द्वारा सांझ राहत प्रोजेक्ट के इतिहास और संकल्प बारे एक विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके जया वेलंकर, डॉ. रंगोली गुप्ता और शैलजा अरालकर सहित प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने ‘ लिंग समानता और औरतों के विरुद्ध हिंसा’, ‘अंतर-क्षेत्रीय तालमेल’ और ’ औरतों के विरुद्ध हिंसा के लिए महिला- केंद्रित पहुंच’ सहित गंभीर विषयों पर सेशन का नेतृत्व किया।

इस समागम में मेडिकल कालेज एस.ए.एस. नगर के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. भवनीत भारती, सिविल अस्पताल एस.ए.एस नगर के मनोविज्ञानी डॉ. मनताज कौर सहित प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। एसपी/ सीएडी दीपिका सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : CM मान के प्रयासों से पंजाब को मिली सफलता, अब प्रदेश में बनेंगे लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू के पार्ट्स

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *