Inflation Rate : लगातार चौथे महीने बढ़ी महंगाई, दिसंबर में रहा 5.69 प्रतिशत

Inflation Rate : दिसंबर माह में खुदरा मंहगाई दर 4 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 5.69 प्रतिशत रही। नवंबर में खुदरा महंगाई दर (Inflation Rate) 5.5 प्रतिशत थी। अक्टूबर में महंगाई 4.87 प्रतिशत थी। लगातार चौथे महीने महंगाई बढ़ने से आरबीआई की टेंशन बढ़ सकती है। आने वाले वक्त में आरबीआई महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकती है। हालांकि, महंगाई दर आरबीआई के आंकड़ों के नीचे ही है। लेकिन, आने वाले वक्त में देखना होगा कि आरबीआई महंगाई को लेकर क्या कदम उठाता है?
पिछले साल नवंबर में 4.67 प्रतिशत थी महंगाई दर
खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर नवंबर महीने में बढ़कर 8.7 प्रतिशत रही जो अक्टूबर में 6.61 प्रतिशत और पिछले साल नवंबर में 4.67 प्रतिशत थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में खाद्य वस्तुओं की हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत है। मसालों की महंगाई में सालाना आधार पर 21.55 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके अलावा दाल और उसके उत्पादों में 20.23 प्रतिशत, सब्जियों में 17.7 प्रतिशत और फलों की महंगाई में 10.95 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अनाज और उसके उत्पादों की महंगाई सालाना आधार पर 10.27 प्रतिशत रही। हालांकि, तेल और वसा के खुदरा दाम में 15 प्रतिशत की गिरावट आई।
शक्तिकांत दास का रोल अहम
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को कई उपलब्धियों का श्रेय दिया जाता है। कोविड 19 की महामारी और उसके बाद यूरोप में युद्ध के बाद वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से उत्पन्न चुनौतियों का देश ने सफलतापूर्वक सामना किया। वहीं बढ़ी महंगाई लगातार परेशान करती रही है। दास के 5 साल के कार्यकाल में बैंकिंग क्षेत्र मजबूत हुआ। बैंकों के मुनाफे में सुधार के साथ उनकी पूंजी की स्थिति बेहतर हुई। कारोबार में मजबूत वृद्धि जारी है। साथ ही भारत की भुगतान व्यवस्था बेहतर हुई और नवंबर में यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस मूल्य के हिसाब से 17.4 लाख करोड़ रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें – David Warner ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ली ग्रैंड एंट्री, सीधे हेलिकाप्टर से उतरे ग्राउंड में, विडिओ वायरल
Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar