Indore: चल रहा था राम जन्मभूमि का कार्यक्रम, जेल में अपराधी ने की आत्महत्या

Indore: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ। उसी दिन इंदौर की सेन्ट्रल जेल में एक विचाराधीन कैदी ने सोमवार को सुसाइड कर लिया। जेल प्रहरी उसे संदिग्ध हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। अनिल ने चादर से फांसी लगा ली। जेल प्रशासन के मुताबिक घटना सोमवार की है। सोमवार को राम जन्मभूमि कार्यक्रम की तैयारियों में अधिकारी व्यस्त थे तभी यह घटना हुई। कैदी का पोस्टमार्टम कराया गया है।
कैदी का नाम अनिल (32) पुत्र राजू है। बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले वह किसी से बात नहीं करता था। उसके डिप्रेशन में होने की बात भी सामने आ रही है। जेल प्रशासन का कहना है पीएम (post mortem) रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा।
Indore: जेल में राम जन्म भूमि के कार्यक्रम के दौरान हुई घटना
पांच नंबर बैरक में राम जन्म भूमि के कार्यक्रम में सभी अधिकारी व्यस्त थे तभी यह घटना हुई। जिस समय घटना हुई अधिकतर कैदी भी अपनी बैरक में थे। करीब साढ़े तीन बजे के लगभग अनिल को अन्य कैदियों ने फंदे पर लटके देखा। इसके बाद जेल प्रशासन को सूचना दी गई। यह बात भी सामने आ रही है कि वह तनाव में था और जेल में किसी से ज्यादा बात नहीं करता था।
यह भी पढ़ें:Delhi AIIMS News: बाहर से इलाज करवाने आए मरीजों के लिए राहत, इस समस्या से मिलेगा छुटकारा
Follow Us On Twitter-https://twitter.com/HindiKhabar