लग्जरी गाड़ियों के मामले में भी इंदौर नंबर वन, यहां 914 गाड़ियां रजिस्टर्ड

Share

प्रदेश में इंदौर लग्जरी गाड़ियां खरीदने के मामले में भी नंबर वन है। इंदौर आरटीओ में अब तक 50 लाख या उससे ऊपर की 914 गाड़ियां रजिस्टर्ड हुई हैं। यह आंकड़ा भोपाल से तीन गुना है। ग्वालियर और जबलपुर आरटीओ से छह से आठ गुना तक ज्यादा। फरवरी-मार्च में इंदौर में चार ऐसी गाड़ियां रजिस्टर्ड हुईं, जिनकी कीमत दो से लेकर आठ करोड़ रुपए तक है।

इनमें बेंटले, रोल्स रॉयल्स, पोर्शे शामिल हैं। 70 लाख से एक करोड़ तक का ताे टैक्स ही जमा हुआ है। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने कहा इंदौर में लग्जरी गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब औसत 60 से ज्यादा नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हर साल हो रहा है। जबकि बीते सालों में यह संख्या 40-50 तक थी।

इंदौर में वीआईपी नंबर को लेकर भी जबरदस्त डिमांड है। 0001 नंबर की हर सीरीज में सबसे ज्यादा मांग है। यह नंबर 12.50 लाख रुपए तक में बिक चुका है। इसके अलावा 0007, 1111 सहित अन्य नंबर भी 4 से 5 लाख तक में बिके हैं।

प्रदेश में कहां – कितनी गाड़ियां रजिस्टर्ड

आरटीओ वाहनों की संख्या
इंदौर 914
भोपाल 309
ग्वालियर 168
जबलपुर 95
उज्जैन 29
देवास 13
छिंदवाड़ा 09
कटनी 19
नीमच 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *