2023 ऐशिया कप में भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, जय शाह ने बताईं बड़ी बातें

क्रिकेट जगत से एक और बड़ी खबर सामने आई है कि अगले साल 2023 में होने वाला एशिया कप -2023 में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में न होकर यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। सचिव जय शाह ने कहा है कि भारत 2023 में पाकिस्तान नहीं जाएगी। सचिव जय शाह ने मुंबई में हुई बीसीसीआई की एजीएम के बाद इस बात की पुष्टि की है।
बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, ‘एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू कोई नहीं बात नहीं है. हमने यह फैसला किया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। हम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे.’ फिलहाल इससे जानकारों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के संबंधों में खतास आने के कयास लगाए जा रहे हैं।