पाकिस्तान की जेल में भारतीय कैदी चढ़े अत्याचार की भेंट, 6 की हुई मौत

पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा एक तरफ आतंकवाद को बढ़ावा देते हुए भारत पर पीछे से प्रहार करता है इसी बीच पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है, कि पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय नागरिकों का पड़ोसी देश ने बुरा हाल कर रखा है।
खबर तो ये भी है कि पाकिस्तान में 9 महिने से बंद कैदियों का इतना बुरा हाल हो गया कि उनकी दर्दनाक तरीके से मौत भी हो गई। फिलहाल इस मौत के सही जानकारी का पता नहीं चल पाया है।
आपको बता दें जिन लोगों की मौत हुई उनमें अधिकतर मछुआरे भी हैँ। पाक की जेलों में बंद अपने लोगों की रिहाई के लिए भारत पड़ोसी देश के सामने कई बार यह मुद्दा उठा भी चुका है,इसके बावजूद भी कुछ भी फर्क नहीं पड़ा और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है।
कहा तो ये भी जा रहा पाकिस्तान रिहाई के बाद भी इन पर अत्याचार करता है। भारत सरकार ने कई बार इस मुद्दे को प्रखर रूप से आगे लाया था, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।