भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने आज कई राज्यों में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

Weather Update: देशभर में कई राज्यों के अंदर मूसलाधार बारिस देखने को मिल रही है। बता दें इस वक्त जहां मानसून की वापसी हो जाती है वहीं कई हिस्सों में भयंकर बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है। फिलहाल देश के अधिकांश राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। बता दें IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने बुधावर को ट्वीट कर बताया कि 22 सितंबर को छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा और 21 से 23 सितंबर, 2022 के दौरान मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत उत्तर पूर्व के कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा IMD ने ट्वीट कर ये भी बताया है कि 22 सितंबर, 2022 को पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने इन राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है।
अन्य राज्यों में भी अलर्ट जारी
बता दें कई राज्यों में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने ये भी बताया की 21-23 सितंबर के दौरान असम और मेघालय में बारिश की संभावना है। आईएमडी ने बताया है कि पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और पड़ोस पर निम्न दबाव क्षेत्र के सहयोग से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 2-3 दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। बता दें स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अगले चार से 5 दिनों के दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी, जिससे मानसून के जाने में और देरी हो सकती है।