G-20 की आज से अध्यक्षता संभालेगा भारत, 100 स्मारकों पर जगमग होगी रोशनी, 50 शहरों में होंगी 200 बैठकें
भारत आज यानी 1 दिसंबर को औपचारिक रूप से G-20 समूह की अध्यक्षता को ग्रहण करेगा। इसके साथ ही इस अवसर पर G-20 लोगो वाले यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों सहित 100 स्मारकों को 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक सात दिनों के लिए रोशन किया जाएगा। हालांकि आज के दिन को विशेष बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कई तरह की तैयारियां भी की है। वहीं अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद जी20 शिखर सम्मेलन तक देश भर के 50 शहरों में 200 से अधिक बैठकों की योजना बनाई गई है। इनमें से कुछ बैठकों की मेजबानी करने के लिए देश के उन हिस्सों का चयन किया गया है।
अगले साल सितंबर में होगा G-20 सम्मेलन
वहीं विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत अपनी अध्यक्षता में 2023 में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इसके साथ ही जी-20 की अध्यक्षता के दौरान, भारत नागालैंड में हॉर्नबिल महोत्सव के समारोह के साथ शुरुआत करेगा। वहीं जी20 की अध्यक्षता का एलान होने के बाद पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जी20 के नए लोगो-थीम और वेबसाइट का अनावरण भी किया था। इस खास मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि G-20 का ये Logo केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है बल्कि ये एक संदेश है। ये एक भावना है, जो हमारी रगों में है। ये एक संकल्प है, जो हमारी सोच में शामिल रहा है।