India vs Zimbabwe : इंडिया टीम ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराया, 4-1 से सीरीज की नाम

Share

India vs Zimbabwe : भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे  को 42 रनों से हराया है। भारतीय टीम ने 168 रन का लक्ष्य रखा था। इस मैच में संजू सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 45 गेंदों पर 58 रन बनाए। मैच में गेंदबाजों की बात करें तो मुकेश कुमार ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। उन्होंने कुल 4 विकेट लिए।

आपको बता दें कि मैच में भारत ने टॉस जीता गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने आई। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए। रियान पराग और रियान पराग और संजू सैमसन ने पारी को संभाला और उन्होंने 66 रन की साझेदारी की, वहीं भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे  को 168 रन का टारगेट दिया, जिम्बाब्वे  की शुरूआत अच्छी नहीं रही। जिम्बाब्वे की पारी को देखें तो ब्रायन 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं क्लाइव महज एक रन पर आउट हो गए। हालांकि फराज ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन यह कोशिश नाकाम रही। मुकेश कुमार ने मधेवेरे को आउट किया। इसके साथ ही उन्होंने दूसरा विकेट ब्रायन बैनेट का लिया। मुकेश कुमार ने जिम्बाब्वे  के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। उन्होंने 4 विकेट झटके। इसके साथ ही शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा वॉशिंग्टन सुंदर और तुषार देशपांडे ने एक – एक विकेट झटके। अब भारतीय टीम ने 4 1 से सीरीज अपने नाम की।

Donald Trump Shot: FBI ने की ट्रंप पर फायरिंग करने वाले शूटर की पहचान, पेंसिलवेनिया का रहने वाला था आरोपी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *