IND VS PAK Asia Cup 2022 : एशिया कप में दोबारा भिड़ेंगे दिग्गज दुश्मन, जानिए दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग XI
IND VS PAK Asia Cup 2022 : आज एशिया कप में पाकिस्तान और भारत की टीमें दोबारा आमने-सामने होने वाली है। ये हाई वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडियन स्टैन्डर्ड टाइम के मुताबिक शाम 7:30 खेल जाएगा। इस इम्पॉर्टन्ट मैच को लेकर दोनों टीमों ने कमर कस ली है और दोनों के प्लेइंग XI में बदलाव देखने को मिल सकते है।
एशिया कप 2022 में यह इन दोनों टीमों के बीच दूसरी टक्कर है। इससे पहले 28 अगस्त को हुए मैच में भारत ने अंतिम ओवर तक खींचे मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। एक तरफ भारत जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तान की कोशिश कमबैक करने की होने वाली है।
पाकिस्तान और भारत की टीमों को प्लेयर्स की इंजरी ने परेशान किया हुआ है। एक तरफ टीम इंडिया के स्क्वाड से जसप्रीत बुमराह के बाद पिछले मैच के हीरो रवींद्र जडेजा आउट हो गए है तो वहीं पाकिस्तान के तीन गेंदबाज बाहर हो गए हैं।
Match Day 👊
Ready for the #INDvPAK game 💪#TeamIndia | #Asiacup2022 pic.twitter.com/foLgZHoWZ3
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
जडेजा की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्सर पटेल को टीम में शामिल किया गया है तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा के सामने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को शामिल करने का चैलेंज होने वाला है क्योंकि पिछली बार रेस्ट पाने वाले हार्दिक पंड्या इस मैच में वापसी करेंगे।
पाकिस्तान की टीम के लिए सही टीम बैलन्स बैठाना बड़ी चुनौती है। टीम के तीन खिलाड़ी शाहीन शाह आफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। ऐसे में किसे बाहर किया जाएगा और किसे अंदर ये एक पहेली सी बनी हुई है। टीम में हसन अली और मोहम्मद हसनैन को जगह दी जा सकती है।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन/आवेश खान, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग XI
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली/मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ और नसीम शाह