IND vs ENG 2nd Test day 1 Highlights: भारत ने पहले दिन 6 विकेट पर बनाए 336 रन, यशस्वी जायसवाल के नाम रहा दिन, दोहरे शतक के करीब

IND vs ENG 2nd Test day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। बता दें कि आज पहले दिन का मुकाबला खत्म होने तक 93 ओवर खेल टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट खोकर 336 रन रहा।
IND vs ENG 2nd Test day 1 Highlights: यशस्वी जायसवाल ने खेली शतकीय पारी, दोहरे शतक के करीब
वाइजैग की पिच पर आज टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और ओपनर यशस्वी जयसवाल का बोलबाला रहा, बता दें कि 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने 257 गेंदों पर नाबाद 179 रन बनाकरआज अपनी पारी का विराम दिया, जयसवाल ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 17 चौके और 5 छक्के जड़े।
IND vs ENG 2nd Test day 1 Highlights: मिडिल ऑर्डर पवेलियन जाता रहा, जायसवाल डटे रहे
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में 2 बड़े विकेट गवा दिए थे, रोहित शर्मा 14 रन बनाकर डेब्यूटेंट शोएब बशीर के शिकार बने. इसके बाद शुभमन गिल 34 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने जिसके बाद ओपनर यशस्वी जयसवाल ने पारी को संभालते हुए खेल को आगे बढ़ाया, जायसवाल ने एक छोड़ को मजबूती से संभाले रखा. चार नंबर पर आए श्रेयस अय्यर भी ने 27 रन बनाकर टॉम हॉर्टली की गेंद पर आउट हुए. वहीं रजत पाटीदार भी अपने डेब्यू मैच में 32 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर बोल्ड हुए।
इसके बाद 5वें नंबर पर आए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने यशस्वी जायसवाल का बखूबी साथ दिया, लेकिन अक्षर पटेल भी शोएब बशीर की गेंद पर 27 बनाकर पवेलियन वापस लौटे, इसके बाद लगा कि अब टीम इंडिया 5 विकेट के नुकसान पर पहले दिन का खेल खत्म करेगा, लेकिन दिन का खेल खत्म होते होते भारत की मुश्किल बढ़ गई जहां अपने घरेलू मैदान पर केएस भरत 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए अश्विन 5 रन बनाकर और यशस्वी जयसवाल 179 रनों पर नाबाद पवेलियन लौंटे।
वहीं बात की जाए इंग्लैंड की गेंदबाजी की तो इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जेम्स एंडरसन के खाते में एक विकेट आया गिल के रूप में आया।
पहले दिन का मैच अगर कहा जाए तो दोनों ही टीमों के नाम रहा। अब कल देखना होगा कि टीम इंडिया अपनी पहली पारी में कितने रनों का स्कोर खड़ा करती हैं, क्या हमें कल जायसवाल का दोहरा शतक देखने को मिलेगा।
ऐसी है भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह
ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप