INDIA TOUR OF SOUTH AFRICA: OMICRON VARIANT के बीच होगा भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, अफ्रीकी सरकार ने दिया यह जवाब
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में बढ़ते OMICRON वेरिएंट के बीच भारत के अफ्रीकी दौरे पर संकट के बादल छाए हुए है. भारतीय टीम को 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलनी है. अब दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर बयान दिया है और पूरा भरोसा दिलाया है कि टीम इंडिया के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा. टीम को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी.
दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने इसी के साथ BCCI का शुक्रिया किया है, क्योंकि इंडिया-ए की टीम अभी भी साउथ अफ्रीका में है और तमाम अटकलों के बावजूद दौरे को चालू रखे है. मंगलवार से ही भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए का दूसरा मैच शुरू हो रहा है.
भारत का अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है. भारत को अफ्रीका में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेलने है. भारतीय टीम अफ्रीका 8 दिसंबर से रवाना होगी. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट OMICRON सामने आने के बाद इस दौरे को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है और अफ्रीका बोर्ड भी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.