बारामूला के 17 गांवों में मिले 20 बिना फटे गोले, प्रशासन ने केवल 6 गांवों के लोगों को घर लौटने की दी अनुमति

India Pakistan Ceasefire :

बारामूला के 17 गांवों में मिले 20 बिना फटे गोले, प्रशासन ने केवल 6 गांवों के लोगों को घर लौटने की दी अनुमति

Share

India Pakistan Ceasefire : भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। लेकिन सीमा से सटे गांवों के लोगों को अभी घर वापसी की अनुमति नहीं दी गई है। सोमवार को बारामूला पुलिस को 17 गांवों में 20 यूएक्सओ मिले हैं। जिला प्रशासन ने सिर्फ छह गांवों के लोगों को घर वापसी की अनुमति दी है।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शनिवार को सीजफायर की घोषणा की गई। इस समझौते के बाद सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के 17 गांवों में बिना फटे आयुध (यूएक्सओ) की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली जिनकी संख्या बीस बताई गई है।

6 गांवों से निकाले गए लोगों को वापस लौटने की अनुमति

सुरक्षा कारणो को देखते हुए जिला प्रशासन ने 17 में से छह गांवों से निकाले गए लोगों को उनके घरों में लौटने की अनुमति दी है। बारामूला पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि पुलिस को जिले के 17 गांवों में बीस अप्रयुक्त आयुध (यूएक्सओ) की मौजूदगी के बारे में सूचित किया गया है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने इन 6 गांवों से निकाले गए लोगों को वापस लौटने की अनुमति दी है

नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों पर कई हमले किए

भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर के नाम से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों पर कई हमले किए। नौ आतंकी शिविरों में से पांच पीओके में और अन्य चार पाकिस्तान में स्थित थे।

नए आतंकियों को तैयार किया करते थे

पाकिस्तान में नष्ट किए गए शिविरों में से दो मुरीदके और भवालपुर अधिक महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये न केवल प्रमुख कमांडरों का ठिकाना थे, बल्कि लश्कर के साथ-साथ जैश-ए-मोहम्मद यहीं से नए आतंकियों को तैयार किया करते थे।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए प्रमुख आतंकी गुर्गों में जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का साला रऊफ अजहर भी शामिल था। रऊफ अजहर एक प्रतिबंधित आतंकवादी है, जो आईसी-814 को हाईजैक करने की साजिश में अपनी भूमिका के लिए वांछित है।

एक संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की

रविवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने नई दिल्ली में एक संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई (सैन्य संचालन महानिदेशक), वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद (नौसेना संचालन महानिदेशक) और एयर मार्शल ए के भारती (वायु संचालन महानिदेशक) शामिल थे।

पाकिस्तान में 11 एयरबेसों पर हमला किया

उन्होंने पुष्टि की कि भारत ने पाकिस्तान में 11 एयरबेसों पर हमला किया है और उनकी सैन्य क्षमताओं को काफी नुकसान पहुँचाया है। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता की घोषणा की यह एक सीमा पार आतंकवाद विरोधी अभियान है जिसका उद्देश्य पाकिस्तान के अंदर आतंकी ढांचे को बेअसर करना है।

100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया

ऑपरेशन सिंदूर अभियान के तहत 100 से अधिक आतंकवादियों को भी मार गिराया गया। हवाई, जमीनी और समुद्री अभियानों को संयमित तरीके से अंजाम दिया गया, जिसमें नागरिकों की कम से कम हताहत होने पर जोर दिया गया।

ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तबाह किए 11 एयरबेस, जानें क्या है खासियत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप