UNSC में भारत ने Russia के खिलाफ नहीं किया वोट, यह रही वजह, जानिए

UNSC
Russia Ukraine War Live: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UNSC में निंदा प्रस्ताव पर वोट किया गया. यूक्रेन संकट पर UNSC में रूस की निंदा वाले प्रस्ताव पर भारत ने वोट नहीं किया. ऐसा करके नई दिल्ली ने बीच का कोई रास्ता निकालने और बातचीत को बढ़ावा देने के लिए सभी संबंधित पक्षों तक पहुंचने का विकल्प खुला रखा है. सूत्रों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.
शत्रुता को समाप्त करने की मांग
हालांकि, भारत ने प्रस्ताव पर वोट से परहेज किया है. साथ ही UNSC में भारत ने राज्यों की ‘संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता’ का सम्मान करने का आह्वान किया और ‘हिंसा और शत्रुता’ को तत्काल समाप्त करने की मांग की है. सूत्रों का कहना है कि यह रुख और रूसी आक्रमण की आलोचना को दर्शाता है.
भारत ने दिया मतदान का स्पष्टीकरण
प्रस्ताव पर वोट से परहेज करते हुए भारत ने वोट के बाद एक ‘मतदान का स्पष्टीकरण’ जारी किया, जिसमें उसने ‘कूटनीति के रास्ते पर लौटने’ का आह्वान किया और ‘हिंसा और शत्रुता’ को तत्काल समाप्त करने की मांग की है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को यह भी बताया कि वह सभी संबंधित पक्षों के संपर्क में है और उनसे बातचीत की टेबल पर लौटने का आग्रह किया है. जिससे दोनों देशों के बीच बातचीत बन सके और युद्ध को रोका जा सके.