खड़गे को PM बनाने का प्रस्ताव, दिल्ली CM ने दिया साथ, लेकिन बिहार सीएम क्यों हुए नाराज

INDIA Alliance Meeting Update
बीते दिन 19 दिसंबर को इंडिया अलायंस(INDIA Alliance Meeting Update) की चौथी बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विपक्षी दलों द्वारा पीएम फेस को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगने की जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में बंगाल सीएम और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सामने रखा हैं। वहीं उनके इस प्रस्ताव का समर्थन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी किया है। लेकिन इस बीच अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि मीटिंग में लिए गए इस फैसले से बिहार सीएम नीतिश कुमार नाराज है।
ममता बनर्जी ने दिया बयान
बता दें कि इस मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने बयान देते हुए कहा कि “मैंने इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार के तौर पर खरगे जी के नाम का प्रस्ताव किया. केजरीवाल ने समर्थन किया. नीतीश की नाराजगी के बारे में पता नहीं.” बता दें कि बैठक के एक दिन जेडीयू की ओर से दिल्ली में 29 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है। जिसे लेकर यह अटकलें लगाई जा रही है कि नीतिश कुमार इस बार कौन सा चौका देने वाला फैसला लेने वाले हैं।
कल हुई विपक्षी दलों की बैठक
काफी समय से इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि इंडिया अलायंस की ओर से किस उम्मीदवार को पीएम की रेस में सामने किया जाना है। हालांकि कल हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में इस सस्पेंस पर विराम लग गया गया है। बैठक में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में ममता बनर्जी ने ये कहते हुए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम का प्रस्ताव रखा कि वो देश के पहले दलित पीएम हो सकते हैं और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया। इस प्रस्ताव पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंकार करते हुए यह कहा कि पहले चुनाव जीतना जरूरी है।
मीटिंग में हुई सीट शेयरिंग पर बात
इंडिया गठबंधन में एक मुद्दे को लेकर काफी चर्चा की जा रही थी। बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर काफी समय से कई जानकारियां अब तक सामने आ चुकी है। इस सीट शेयरिंग मामले को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने पत्रकारों को बताया कि “इसकी चर्चा साफ तौर पर हुई. सीट बंटवारे, जन संपर्क कार्यक्रम ये सब अगले 20 दिनों के अंदर ही शुरू हो जाएंगे और जल्दी ही निर्णय भी हो जाएगा.”
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar