INDIA Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन की बैठक पर बीजेपी का तंज-‘यह गठबंधन टूट जाएगा…’

INDIA Alliance Meeting
INDIA Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडिया का अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में सीट बंटवारे गठबंधन को मजबूत करने और संयोजक को लेकर चर्चा हो सकती है। आपको बता दें ये बैठक वर्चुअली हो रही है जिसमें 14 पार्टियों के नेता शामिल हो रहें हैं। हालांकि बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शामिल नहीं हो रहीं हैं। जिसपर टीएमसी ने कहा है। कि उन्हें बैठक के लिए शॉर्ट नोटिस पर सूचना दी गई और साथ ही कांग्रेस ने बैठक के एजेंडे के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी। ये दूसरी बार है जब टीएमसी ने कांग्रेस के साथ बैठक करने से इनकार कर दिया है।
INDIA Alliance Meeting: TMC और कांग्रेस में सीटों को लेकर असहमति!
मीडिया रिपोर्ड्स में कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को दो सीटें देने की पेशकश कर रही हैं और ज्यादा से ज्यादा तीन पर वह मान सकती हैं, लेकिन कांग्रेस इस पर सहमत नहीं है।
India Alliance की बैठक पर भाजपा का तंज
विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर भाजपा सांसद दिलीप घोष ने तंज कसा है। उन्होंने कहा ‘विपक्षी गठबंधन कोई काम नहीं करता और सिर्फ बैठकें करता है। कुछ नहीं होगा और जल्द ही यह गठबंधन टूट जाएगा।
गठबंधन के संयोजक के नाम पर चर्चा
इंडिया गठबंधन के संयोजक के लिए सीएम नीतिश कुमार का नाम चर्चाओं में है। जूडीयू चाहती है कि नीतिश कुमार को संयोजक पद की जिम्मेदारी मिले। क्योंकि उन्ही की पहल पर सभी पार्टियां एक हुई हैं।
यह भी पढ़ें:Divya Pahuja Death: मौत के 11 दिन बाद हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद हुआ दिव्या पाहुजा का शव
Follow Us On Twitter- https://twitter.com/HindiKhabar