INDIA Alliance Maharally: सीएम केजरीवाल की पत्नी ने गिनाई 6 गारंटी, अगले पांच वर्ष में करेंगे पूरी

INDIA Alliance Maharally
INDIA Alliance Maharally: दिल्ली के रामलीला मैदान में I.N.D.I.A. ब्लॉक की लोकतंत्र बचाओ महारैली चल रही है। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की ये पहली बड़ी रैली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना (UBT) संजय राउत, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, NCP-SCP प्रमुख शरद पवार, AAP नेता आतिशी, गोपाल राय अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित हैं।
रामलीला मैदान INDIA गठबंधन की रैली की जा रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल व INDIA गठबंधन के अन्य नेता मंच पर उपस्थित हैं।
अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने किया सम्बोधित
INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? क्या केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज़्यादा दिन तक आपको जेल में नहीं रख पाएंगे।
CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “यदि आप सब INDIA गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिल कर एक ऐसे महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे, केवल नाम में INDIA गठबंधन नहीं हैं बल्कि दिल में INDIA है। मैं(अरविंद केजरीवाल) INDIA गठबंधन की ओर से 140 करोड़ भारतवासियों को 6 गारंटी देता हूं। उन्होने कहा कि यह ऐलान करने से पहले मैंने INDIA गठबंधन के साथियों से उनकी अनुमति नहीं ली लेकिन उम्मीद है कि किसी को इस पर आपत्ति नहीं होगी, यह गारंटी हम अगले पांच वर्ष में पूरी करेंगे।
6 गारंटी
- पहला-पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इतज़ाम करेंगे
- दूसरा- पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे
- तीसरी- हर गांव हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे
- चौथा- हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे
- पांचवां- किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक MSP पर फसलों की कीमत दिलवाएंगे
- छठी- दिल्ली वासियों को उनका हक दिलाएंगे दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें: INDIA Alliance Maharally: शायद कलयुग का अमृतकाल यही….महबूबा मुफ्ती बोली ना कोई वकील, ना कोई दलील, सीधा जेल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप