Independence Day Wishes: बॉलीवुड में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम, महेश बाबू से लेकर कंगना रनौत ने बधाई देकर मनाया आजादी का जश्न

सेलेब्स ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

सेलेब्स ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Share

Independence Day Wishes: आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार मनाया जा रहा है। ऐसे में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे इस खास त्यौहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

आज पूरे देश में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। देश का हर शख्स अपने-अपने अंदाज में इस त्यौहार को सेलिब्रेट कर रहा है। वहीं साउथ सेलेब्स और बॉलीवुड सेलेब्स भी इसमें पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड सितारे फैंस को विश करके देश का ये खास त्यौहार मना रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि किन सेलेब्स ने फैंस को स्वतंत्रता दिवस विश कर सेलिब्रेट किया।

कंगना ने फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में स्वतंत्रता के पल की पिक्चर शेयर कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर कैप्शन में लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं’।


अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर अनुपम खेर ने स्वतंत्रता के इस पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास वीडियो बनाया। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मैं तिरंगा हूँ…, मैं प्रायः सोचता हूं कि अगर कभी हमारे तिरंगे को देशवासियों से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौक़ा मिले तो तिरंगा हमसे क्या कहेगा? स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मैंने अपने इस वीडियो में हमारे राष्ट्रीय ध्वज की तरफ़ से देशवासियों को संबोधित करने का प्रयास किया है! देखिए! और शेयर करिए! सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! जय हिन्द! भारत माता की जय!’

काजोल ने बदली अपनी प्रोफाइल पिक्चर

काजोल इस बार स्वतंत्रता दिवस को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगे की फोटो लगाई साथ ही फैंस को भी इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने दी बधाई

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी 15 अगस्त को अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। साथ ही वो फैंस को भी इस खास पल की शुभकामनाएं देना नहीं भूले। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से सभी को विश कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 रनर अप Abhishek Malhan को हुआ डेंगू, हॉस्पिटल के बेड से Video शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *