Bigg Boss 16 में होगी सलमान खान की एंट्री, कौन होगा इस बार का असली विजेता?

सलमान खान की जब भी बात होती है तो उनके लाखों फैंस प्रतिक्रया देने लगते हैं, और जब बात करें आप सब के लोकप्रिय शो बिग बॉस की तो जानकारी के मुताबिक Bigg Boss 16 अगले ही महीने शुरू होने जा रहा है। हर किसी को इस शो का इंतजार रहता है। खबरें तो ये भी आ रहीं हैं कि हर साल की तरह इस साल भी शो के मेकर्स ने कई नई चीजें करने का फैसला किया है और जो चीज सबसे खास बात ये हो रही है वो है शो में खुद बिग बॉस की एंट्री।
मेकर्स ने अब शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जिसमें सलमान खान मोगैंबो वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। इससे पहले मेकर्स सलमान खान को गब्बर वाले लुक में भी दिखा चुके हैं। हर नए प्रोमो वीडियो में मेकर्स सलमान खान को एक नए विलेन के लुक में दिखा रहे हैं। इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- होगा सबका गेम फेल। जब आएंगे बिग बॉस खुल खेलने ये खेल।
मोगैंबो बने सलमान
प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने कहा, ‘मोगैंबो अब कभी खुश नहीं होगा क्योंकि अब सबको डर लगेगा बिग बॉस से। बिग बॉस सीजन 16, अब गेम बदलेगा। क्योंकि अब बिग बॉस खुद खेलेगा।’ अब देखना खास होगा कि यह बिग बॉस आखिर होगा कौन? बता दें कि बिग बॉस सिर्फ एक आवाज के तौर पर अभी तक दर्शकों के सामने आते रहे हैं। इसका तो इसी तरह का मतलब हुआ कि स्टूडेंट अपने इग्जाम की कॉपी खुद ही चेक कर ली है।